लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- किसान आंदोलन दौरान किसानों के हक में आवाज बुलंद करने वाली किन्नर जसलीन पटियाला की तरफ से आज लुधियाना में नई पार्टी ‘इंसानियत लोक विकास पार्टी’ का ऐलान कर दिया गया। जसलीन की तरफ से जगराओं पुल स्तिथ शहीदों के बुतों आगे नतमस्तक होकर पंजाब में होने वाली विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान किया।इस दौरान उन्होंने ने कहा कि वह पटियाला से ही चुनाव लड़ेंगी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि आज सभी शहीदों को याद तो करते हैं परंतु उनके विचारों की रक्षा नहीं की जाती। उसने कहा कि उनकी पार्टी का सबसे पहले उद्देश्य ही किसानों के हक में आवाज़ बुलंद करना और कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष करना होगा।उन्होंने आगे कहा कि वह हालांकि सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे परन्तु वह अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे। जसलीन ने यह भी कहा कि आज सभी पार्टियां भ्रष्टाचार से लिप्त हैं और जनता को ऐसी पार्टी की जरूरत है, जो आम लोगों के साथ बात कर सके और किसानों के साथ खड़े हो सके। उन्होने कहा कि वह पहले दिन से किसानों के साथ खड़ी है और अब भी इस पार्टी का गठन सिर्फ किसानों के लिए ही किया गया है।
Previous Articleकब्जे से दो बाइक,लैपटॉप,प्रिंटर व 5 हजार बरामद