Wednesday, March 12

बैंस ब्रद्रर्ज को अलविदा कह हरजिन्द्र बाली साथियों सहित आप में हुए शामिल

  • कैप्टन सरकार में बतौर कैबिनट मंत्री वीआईपी जीवन व्यतीत करने वाले मुख्यमंत्री कर रहे आम आदमी बनने की नौंटकी : मोही / बग्गा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना लोक इंसाफ पार्टी के वार्ड-87 के अध्यक्ष हरजिन्द्र सिंह बाली ने साथियों सहित बैंस ब्रदर्ज को अलविदा कह कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। आप के लुधियाना लोकसभा इंचार्ज अमनदीप सिंह मोही व विधानसभा उतरी के इंचार्ज चौधरी मदन लाल बग्गा ने हरजिन्द्र बाली को विधिवत रुप से आप में शामिल कर सदस्यता ग्रहण करवाई। वर्णनीय है कि बाली पिछले नगर निगम चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी के चुनाव चिन्ह लैटर बाक्स पर पार्षद का चुनाव लड़ कर 1500 से ज्यादा वोट हासिल कर दूसरा स्थान हासिल कर चुके हैं। अमनदीप मोही व मदल लाल बग्गा ने लुधियाना सहित पंजाब के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में आप के पक्ष में चल रही राजनितिक लहर का जिक्र करते हुए कहा कि आप की जनहितैषी नितियों से प्रभावित होकर हर राजनितिक दल का जमीनी स्तर का कार्यकर्ता आप की तरफ आर्कषित हो रहा है। पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री व अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल पर  आप की जनहितैषी नितियों को चुराने के आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि अकाली दल ने पंजाब की सता पर 10 वर्ष तक सतासीन रहते हुए चुनावी वायदे पूरे नहीं किए। वहीं कांग्रेस सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में बतौर कैबिनट मंत्री वीआईपी की तरह जनता से दूर रहकर सता का सुख हासिल करने वाले मुख्यमंत्री आज चुनाव में मिलने वाली संभावित हार को जीत में बदलने के लिए आम आदमी की तरह जीवन व्यतीत करने की नौंटकी कर रहे हैं। मगर पंजाब की जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली। इस अवसर पर प्रवीण चिटकारा, विजय कुमार, गुलशन बूटी, अमन सग्गू, गगन बंगा, बलजीत कुमार,प्यारे लाल,सरवण कुमार,राज कुमार,मख्तियार सिंह,बिल्लू सिंह,गणेश कुमार,सरवण राम,खरैती लाल,काबल सिंह,मोहन सिंह,वैसाखा सिंह,ज्ञान कौर,सुरिन्द्र कौर,अशोक कुमार, गोल्डी लद्दड़,सोनू,बौनी,मनी,जस्सी,शीतल कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com