Wednesday, March 12

पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, घोड़ा गाड़ी लेकर पहुंचे लुधियाना कोर्ट कंपलेक्स

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दाम से जहां महंगाई की दर निरंतर बढ़ रही है और हर वर्ग परेशान है इसी महंगाई के खिलाफ आज वकील भाईचारे द्वारा प्रदर्शन करते हुए अपने घर से कोर्ट कंपलेक्स तक सफर घोड़ा गाड़ी पर तय किया गया . वकीलों का कहना है कि सरकार को पेट्रोल और डीजल जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए आज महंगाई की वजह से गरीब वर्ग तो परेशान है तो वही अमीर वर्ग भी मोदी सरकार की नीतियों से खुश नहीं है कहा कि तेल के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं मगर सरकार किसी का नहीं सोच रही उन्होंने कहा कि घर की रसोई का चुल्हा भी अब चलाना मुश्किल हो गया है वकील नरेंद्र आदिया का कहना है कि सरकार को जनता के बारे में सोचना चाहिए और तुरंत इस महंगाई की दर को कम करना चाहिए 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com