Wednesday, March 12

उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली का चेयरमैन पीएसआईडीसी बावा ने ऑफिस पहुंचने पर किया स्वागत

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब के उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली आज पंजाब राज्य उद्योग विकास निगम के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा के ऑफिस पहुंचे तों बावा ने कोटली को बुके भेंट करके स्वागत करते हुए मिठाई भेंट की। कोटली ने कहा कि पंजाब के उद्योग को प्रमोट करने हेतु पीएसआईडीसी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि पीएसआईडीसी के सहयोग से ही पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र में मजबूती लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि बावा के राजनीतिज्ञ तर्जबे से फायदा उठा कर इंडस्ट्री की हर पक्ष से बेहतरी करेगे। उन्होंने कहा कि बावा को 1993 में स्वर्गीय सीएम पंजाब (मेरे दादा जी) सरदार बेअंत सिंह ने पंजाब हाऊसफैड का चेयरमैन बनाया था। बावा ने आंतकवाद के खिलाफ डट कर लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर हरियाणा फाऊडेंशन के प्रधान उमरांव सिंह छीना,प्रिंसीपल सचिव तेजवीर सिंह व डा गुरमुख सिंह चाहल भी उपस्थित थें।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com