Wednesday, March 12

अगर सरकार ने 3 दिन के भीतर अघोषित कट बंद न किए तो पूरे पंजाब व्यापारी वर्ग करेगा सांसदो व विधायकों के घरों का घेराव

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से बिजली के लग रहे अघोषित कटों को लेकर राज्य महासचिव सुनील मेहरा, प्रधान अरविंदर  सिंह मक्कड़, राजेश गुप्ता(प्रधान बाग वाली गली) की अध्यक्षता मे  बाग वाली गली में रोष प्रदर्शन कर बिजली बोर्ड  का पुतला फूंका  गया। इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा चन्नी सरकार ने बिना किसी पूर्व सूचना के पंजाब में अघोषित बिजली के कट लगाने शुरू कर दिए है। त्योहारी सीजन होने के कारण इंडस्ट्री को जब बिजली की जरूरत थी  तो लगातार लग रहे बिजली के कटो से लुधियाना की इंडस्ट्री चरमरा गई है लगभग दो लाख यूनिट बिजली के अघोषित कटो से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। करोना  के कारण व्यापार पहले ही मंदिर की चपेट में चल रहा था अब त्यौहारी सीजन आने पर व्यापारी वर्ग को कुछ आस लगी थी परंतु बिजली के  अघोषित कटों ने उनकी आस पर  पानी फेर दिया। बिजली के अघोषित कटों के कारण पंजाब की इंडस्ट्री को प्रतिदिन 50000 करोडका नुकसान हो रहा है परंतु सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है इससे ऐसे लगता है कि सरकार को कही डेंगू  तो नही हो  गया।अरविंदर सिंह मक्कड व राजेश गुप्ता नेकहा कि कि सरकार विरोधी नीतियों के कारण पंजाब का जो पहले ही दूसरे राज्यों में पलायन कर चुका है पंजाब में बेरोजगारी पनप रही है अगर इसी तरह बिजली के अघोषित कट लगते रहे तो कई छोटे इंडस्ट्री यूनिट बंद हो जाएंगे जिससे पंजाब में भूखमरी व बेरोजगारी ओर बढ़ेगी। क्योंकि मंदी के कारण व्यापारी अभी इतना समर्थ नहीं कि वह महंगा डीजल खरीद जनरेटर चलाकर अपने कार्य को कर सके।  पवन मल्होत्रा व बलजीत सिंह मिक्कल ने कहा  कि एक तरफ तो सरकार 53 लाख लोगों के बिल अपनी जेब से भर रही है वहीं दूसरी ओर घोषित कट लगाकर वह व्यापारी वर्ग को दुखी कर रही है ।चन्नी सरकार ऐसा व्यापारियों से ऐसे सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है यह एक सोचने का विषय है उन्होंने सरकार को अल्टीमेट देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के भीतर बिजली के कट लगने बंद न हुए तो आने वाले दिनों में पंजाब सरकार के विधायकों सांसदों आदि के घरों का घेराव किया जाएगा और पूरे पंजाब में आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस मौके बलदेव टंडन, बृजेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, विनय मित्तल, सुदर्शन लाल, पुरुषोत्तम दास, सतीश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुदर्शन नारंग ,जॉनी जिंदल, इंद्रजीत गुप्ता ,अशोक बजाज, ओमप्रकाश सिंगला, नरेंद्र चोपड़ा, किशोर कुमार आदि उपस्थित हुए.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com