लुधियाना (विशाल, राजीव) : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान जी की पहली बरसी पर लोजपा के नेता व पार्लियामेंटरी बोर्ड के चेयरमैन सैमुअल भट्टी के नेतृत्व में उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई। श्रद्धांजलि सभा का अयोजन स्थानीय दुगरी क्षेत्र में किया गया था।इस दौरान सैमुअल भट्टी ने स्व. रामविलास पासवान जी को याद करते हुए कहा कि वह सबको साथ लेकर चलने वाले नेता थे। जिन्होंने समाज के हर वर्ग को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया। स्व. पासवान की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम था कि वह छह बार केंद्रीय मंत्री रहे। सभी दलों के नेता उनका पूर्ण सम्मान करते थे और यही कारण है कि आज समाज का हर वर्ग उनकी कमी को महसूस करता है।इस अवसर पर अन्य के अलावा, सागर कुमार, जनक अब्राहम, लखबीर सिंह, मनप्रीत सिंह, अभिषेक भट्टी भी मौजूद रहे।
Previous Articleਖ਼ਜ਼ਾਨਾ ਵਿਭਾਗ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਲਟਕਦੀਆਂ ਵਿਭਾਗੀ ਮੰਗਾਂ ਸਬੰਧੀ ਮੰਗ ਪੱਤਰ