Thursday, March 13

सांसद मनीष तिवारी द्वारा बंगा हल्के में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए लोकार्पण कहा: गांवों के सर्वपक्षीय विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी

बंगा (न्यूज वेव्स व्यूरो)- पंजाब सरकार द्वारा राज्य के गांवों के नुहार बदलने हेतु करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनके सर्वपक्षीय विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। यह शब्द सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतवीर सिंहपल्लीझिक्की और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान की उपस्थिति में बंगा ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में करीब 2 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों को लोकार्पण करने के अवसर पर कहे।उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में जहां सड़कें, गलियां, नालियां, गंदे पानी की निकासी, जल सप्लाई, स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट स्कूल और अन्य विकास कार्यों हेतु दिल खोलकर ग्रांट मुहैया करवाई गई हैं और इनको स्मार्ट गांवों में तब्दील किया जा रहा है। हल्के का सर्वपक्षीय विकास और विशेषकर गांवों में शहरी स्तर की सुविधाएं देना उनका एकमात्र उद्देश्य है। वहीं पर पंजाब सरकार शुरू से ही संघर्ष कर रहे किसानों के साथ खड़ी है और काले कानून वापस करवाकर ही दम लिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने गांव मूसापुर में 83.20 लाख, पठलावा में 80.60 लाख और ढाहां में 32.85 लाख रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों के उद्घाटन किए, जिनमें गलियां नालियां, जिम, पार्क, आंगनबाड़ी इमारत, वाटर रिचार्ज पिट, अंडर ग्राउंड वाटर पाइप लाइन के जरिए गंदे पानी की निकासी, पेयजल, खेल मैदान, पंचायत घर, स्कूल की चारदीवारी, एससी धर्मशाला, श्मशान घाट और तालाबों के नवीनीकरण इत्यादि विकास प्रोजेक्ट शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक तरलोचन सिंह सूंढ व मोहनलाल बंगा, ठेकेदार राजिंदर सिंह, डॉ हरप्रीत सिंह, जिला परिषद सदस्य कमलजीत, बीडीपीओ हेमराज, उप चेयरमैन जिला परिषद राकेश कुमार, सरपंच कुलबीर सिंह, सरपंच हरपाल सिंह पठलावा के अलावा संबंधित क्षेत्रों की अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com