Thursday, March 13

फिक्को एफएलओ लुधियाना चैप्टर की आर से दुबई एक्सपो में दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक

लुधियाना (विशाल, रिशव )- फिक्को एफएलओ लुधियाना चैप्टर की आर से दुबई एक्सपो में हिस्सा लिया गया। इसमें सदस्यों ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय संस्कृति का प्रसार किया दुबई एक्सपो हर साल आयोजित किया जाता है। इसमें 186 देशों के लोग हिस्सा लेते हैं।फिक्की एफएलओ को राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जवला सिंघानिया भी इस दौरान मौजूद रहीं।विशेष रूप से महात्मा गांधी की भतीजी गीता गरोदिया भी दुबई एक्सपो का हिस्सा बनी और गांधी के दर्शनशास्त्रा से लोगों को अवगत करवाया। फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर गवर्निंग बाडी की सदस्य मोनिका चौधरी,अध्यक्ष राधिका गुप्ता, गुप्ता, सनम मेहरा सहित अन्य सदस्य भी एक्सपो में शामिल हुए।इस साल फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर ने खादी, सिल्क, बाकेट, काटन से तैयार परिधानों को पहनकर रैंप वॉक किया। इसका मकसद दुनिया के सामने भारतीय संस्कृति को प्रचारित करना था।ड्रेस डिजाइनर निधि सिरदाना ने सभी परिवानों को आधुनिक टच देकर तैयार किया था।लुधियाना चैप्टर की राधिका गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम के सहयोग से ही उन्होंने देश को रिप्रेजेंट किया है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com