Thursday, March 13

आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग ने लखीमपुर किसान हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाल भेंट किए शहीद किसानों को श्रद्धासुमन

  • लखीमपुर घटना पर प्रधानंमत्री मोदी की चुप्पी भाजपा नेतृत्व की गहरी साजिश का प्रत्यक्ष प्रमाण : केशव वर्मा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लखीमपुर किसान हत्याकांड के विरोध में आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग पंजाब की तरफ से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च नैशनल हाइवे स्थित कैलाश नगर चौंक से आरम्भ होकर बस्ती जोधेवाल चौंक में केन्द्रीय मंत्री के आरोपी बेटे की गिरफ्तारी व शहीदों किसानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ संपन हुआ। आप ट्रेड विंग पंजाब के संयुक्त सचिव केशव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कैंडल मार्च में व्यापार मंडल लुधियाना के अध्यक्ष रोहित वर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए। केशव वर्मा ने शहीद किसान परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री के बेटे ने सता के नशे में चूर होकर किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी के लिए शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे किसानो को लगजरी गाडिय़ों के टायरों के नीचे रौंद कर किसानों के साथ-साथ भारतीय लोकतंत्र की भी हत्या करने के प्रयत्न किए हैं। उन्होने घटना के कई दिन बीतने पर भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने व बेशर्मी के साथ केन्द्रीय मंत्री को बर्खास्त न करने पर प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व की चुप्पी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से रची गई साजिश के तहत ही लखीमपुर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। लखीमपुर के बाद हरियाणा में भी एक अन्य भाजपा सांसद की गाडिय़ों के काफिले की चपेट में आने से घायल हुए किसान के मामले पर चर्चा करते हुए आप नेता ने कहा कि भाजपा उतर प्रदेश में पहले भी सरकार विरोधियों को गाडिय़ों का हादसा दिखा कर परलोक पंहुचा चुकी है। भाजपा के लिए आमजन को गडिय़ों से रौंदना कोई पहली घटना नहीं है। इस अवसर पर बघेल सिंह, राजिन्द्र कौर, कुलविन्द्र सिंह, जगदीश सैनी, राहुल, दर्शन सिंह, देवी चंद, अमरीक सिंह, मनजीत सिंह, हकीकत राय, रोहन लाल, परमजीत सिंह, कविता, सन्नी, राहुल खन्ना, धीरज वकर्ण सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com