लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना द फोर फाक्स इवेंट प्लानर के चेयरमैन और आसरा चैरिटेबल सोसायटी के प्रधान सुनील कुमार कक्कड़ और द फोर फाक्स इवेंट प्लानर की डायरेक्टर और आसरा चैरिटेबल सोसायटी की डायरेक्टर सोनिया कक्कड़ द्वारा आसरा गेस्ट हाउस और आसरा रसोई का आज शुभारंभ पासी नगर मकान नंबर 19 पक्खोवाल रोड पर किया गया ! सबसे पहले सोसायटी क सुनील कुमार कक्कड़,सोनिया कक्कड़ , वंशिका कक्कड़,लीजा कक्कड़,शाइना कक्कड़,नमन कक्कड़ परिवारिक सदस्यों द्वारा हवन यज्ञ किया गया ! इसका उद्घाटन सेंट्रल हलके के विधायक सुरेंद्र डावर,डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा,पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा,पार्षद बलजिंदर कौर द्वारा किया गया ! इस अवसर पर भावाधास के राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ विजय दानव,संदीप बजाज निटी,पंजाब ब्राह्मण भलाई बोर्ड के चेयरमैन पंडित अजय वशिष्ट,वाहेगुरु सेवा सोसायटी से सरदार रमनजीत सिंह,नरेश जैन दुग्गड़ , रोहित साहनी पहुंचे ! इस मौके पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा ने कहा कि यहां पर लोगों को गरीब लड़की की शादी के लिए ईस संस्था द्वारा फ्री पैकेज दिया जाएगा ! यहां पर बाहर से आए लोगों के लिए रहने के लिए कमरे भी बनवाए गए हैं ! अगर कोई नौजवान संस्था द्वारा ऐसा काम करना एक बहुत ही प्रशंसा दायक कदम है ! इसके लिए आगे आने वाली नौजवान पीढ़ी को एक अच्छा संदेश जाता है ! इसके लिए मैं इस संस्था को अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं ! इस मौके सेंट्रल हलके के विधायक सुरेंद्र डावर ने कहा कि यह परिवार एक बहुत ही मेहनती परिवार है ! इन्होंने जो यहां लोगों की सुविधा के लिए गेस्ट हाउस बनाया है ! जहां हर लोगों को काम करने के लिए एक रोजगार चाहिए तो इसी के चलते इन लोगों द्वारा यह अपने रोजगार के लिए यह गेस्ट हाउस बनाया है ! ऐसे ही यह लोग गरीब लोगों के लिए यह नेक कार्य करते रहें ! मैं इसी के चलते इन लोगों को आज अपनी तरफ से बहुत शुभकामनाएं देता हूं ! इस मौके इस संस्था के प्रधान सुनील कुमार कक्कड़ ने बताया कि इस गेस्ट हाउस में रहने के लिए सारे कमरों में ऐसी लगे हुए हैं ! यहीं पर आज यहां पर आसरा रसोई का भी शुभारंभ किया गया ! इस रसोई से यहां आजकल बाजार में गरीब लोगों के लिए 10 रूपये की थाली दी जाती है वही इस संस्था द्वारा आने वाले दिनों में यहां से 20 रूपये की थाली लोगों के लिए तैयार करवा कर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचाई जाएगी ! वही यहां होटल और रेस्टोरेंट से भी कम दाम पर लोगों के लिए थाली का प्रबंध किया गया है ! जिससे कम दाम पर लोगों को घर जैसा बढ़िया खाना मिल सके ! वह इस संस्था द्वारा बहुत जल्दी ही लोगों के लिए एक एंबुलेंस का शुभारंभ किया जा रहा है ! जिससे यहां पर लोगों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए भी सहयोग मिल सके ! इस अवसर पर बिंदिया मदान,पिंकी अरोड़ा,केपी राणा,रोमा ढांडा,लाभ चंद,जसलीन कौर ,मिनी खेरा,आशिमा वशिष्ट,शीतल घई,ईशा बस्सी,सीमा,मोनिका चोपड़ा,कंचन पुरी,जैस्मिन लद्दड़,जितेंद्र टिंकू,आशा रानी,निशांत अरोड़ा,एंकर नवी,अक्षय राज , कन्नौज दानव आदि उपस्थित थे !
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ