Wednesday, March 12

महाराज अग्रसेन जी की 5145वी जयंती का अग्रवाल समाज सभा मोगा द्वारा किया गया आयोजन

  • अग्रोहा विकास ट्रस्ट पंजाब के चेयरमैन डॉ अजय कंसल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए

मोगा ,लुधियाना (संजय मिंका ) अग्रवाल समाज सभा मोगा की ओर से आज अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन जी की 5145 अग्रसेन जयंती मोगा में बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें सभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा अग्रोहा विकास ट्रस्ट पंजाब के चेयरमैन डॉ अजय कंसल जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी अग्रवाल बंधुओं में अग्रसेन जयंती को लेकर भारी उत्साह था। डॉ अजय कंसल जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन ने सभी को एक रुपैया एक अठन्नी का संदेश दिया है उसी संदेश पर चलते हुए आज अग्रवाल समाज सभा की तरफ से इकोनामिक ऑफेंस कमेटी का गठन किया गया जिससे सभी जरूरतमंद अग्रवाल बंधुओं आर्थिक सहायता दी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों अग्रवाल समाज सभा द्वारा अग्रोहा धाम के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों से बस सेवा भी चलवाई गई है। इस अवसर पर विनोद बंसल चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट मोगा भी खास तौर पर मौजूद थे। विनोद बंसल जी द्वारा सभा के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा गया कि अग्रवाल समाज सभा द्वारा शहर में बहुत अच्छे समाज भलाई के कार्य किए जा रहे हैं।जिला प्रधान पीएन मित्तल , यूथ विंग जिला प्रधान मनोज बंसल, जी ,भावना बंसल जिला प्रधान वूमेन सेल और लवली सिंगला सिटी प्रधान वूमेन सेल जी ने बताया कि पिछले काफी समय से अग्रवाल समाज सभा निस्वार्थ काम कर रही है तथा हर साल की तरह इस बार भी सभा द्वारा अग्रसेन जयंती पर बहुत अच्छा कार्यक्रम किया गया है।‌ मोगा यूनिट की सभी टीमें तहे दिल से काम कर रहे हैं तथा इसी निस्वार्थ सेवा के फल स्वरुप अब सभी अग्रवाल एकजुट हो रहे हैं। इस अवसर पर राम प्रसाद गर्ग, के के मित्तल ,सुरेंद्र सिंगला, संजीव सिंगला, रोबिन कंसल, तनुज गर्ग ,दीपक बंसल, राजकुमार गर्ग ,मोहनलाल गर्ग, दविंदर सिंगला ,सुमित सिंगला, मनोज बंसल, जगमोहन गोयल, जगमोहन कुमार मित्तल ,राकेश कुमार मित्तल, विशाल सिंगला, धर्मेंद्र गोयल पवन कुमार, राजीव गुप्ता, राजीव सिंगला ,रोहित सिंगला ,पंकज बंसल, पंकज मित्तल, अशोक कुमार ,राजेंद्र गर्ग, मोहनलाल कंसल, एमके गुप्ता ,सुरेंद्र सिंगला आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com