Wednesday, March 12

चन्नी सरकार प्रोफेशन टैक्स वापस लेकर व्यापारियों को दे राहत: सुनील मेहरा

  • अगर सरकार ने व्यापारियों की मांगे ना मानी तो समूह व्यापारी वर्ग इकट्ठा होकर प्रदेश भर में करेंगे धरने प्रदर्शन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल जिला इकाई की ओर से राज्य महासचिव सुनील मेहरा व व्यापार मंडल के सेंट्रल जोन के प्रधान बलजीत सिंह मिंकल की अध्यक्षता में फील्ड गंज मे प्रोफेशनल टैक्स को लेकर  पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।धरना प्रदर्शन  में महानगर की विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला।इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा व जिला प्रधान अरविंदर सिंह मक्कड़  ने कहा कि पंजाब सरकार व्यापारियों की हितेशी नहीं है क्योंकि करोना के कारण पहले ही व्यापार संकट में है । पंजाब का व्यापार बिल्कुल खत्म हो चुका है  जबकि व्यापारी प्रदेश की रीड की हड्डी होती है।व्यापारियों द्वारा दिए टैक्स से ही सरकारे चलती हैं। आज पंजाब सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण ही पंजाब का 50000 उद्योग दूसरे राज्य में पलायन  कर चुका है।वही कैप्टन के बाद अब चन्नी सरकार भी व्यापारियों को अनदेखा कर रही है।पंजाब में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा पंजाब में धरने लगाए जा रहे है।जिस कारण बाहर से व्यापारी अब पंजाब में आने से कतराने लगा है। अगर बाहर से व्यापारी नही आयेगा तो पंजाब में बेरोजगारी बढ़ेगी।करोना के कारण तो वैसे ही व्यापार मंदे की चपेट में है।चन्नी सरकार ने जिस तरह 53लाख लोगो के बिजली बिल सरकारी कोष से दिए है ।जिससे ये साबित होता कि पंजाब के  आर्थिक  हालत ठीक नहीं है और पंजाब दिवालियापन की कगार पर है।जिसको देखते हुए चन्नी सरकार ने ये कदम उठाया है। उसी तरह चन्नी सरकार व्यापारियों के हितों पर भी ध्यान दे। और व्यापारियों के सिर पर लटक रही प्रोफेशनल टैक्स की तलवार को वापिस ले।उन्होंने कहा कि जो राजनीति पार्टी प्रोफेशनल टैक्स को लेकर व्यापारियों के साथ खड़े की 2022 में पंजाब में राज करेगीबलजीत सिंह मिकल ने कहा कि पंजाब में प्रतिदिन होने वाले गैंग स्टार के कारण व्यापारियों की नीद उड़ी हुई है।क्योंकि पंजाब में अब कानून  नाम की कोई चीज नहीं है।जिससे साबित होता है कि पंजाब में कांग्रेस राज नही बल्कि गुंडा राज है।मंडल के सुंदर नगर होजरी एसोसिएशन के महा सचिव पवन मल्होत्रा ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने प्रोफेशनल टैक्स वापिस न लिया तो व्यापारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगा ।जिसकी सारी जिम्मेवारी  सरकार की होगी। पंजाब सरकार किसानों किसानों का साथ देने के लिए धरने,प्रदर्शन कर रही है और व्यापारियों को तंग कर सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रही है।उन्होंने कहा कि अगर प्रोफेशनल टैक्स सरकार ने वापिस न लिया तो आने वाले दिनों में जल्द ही व्यापार मंडल समूह व्यापारियों की मीटिंग बुला आगे की रणनीति तय करेगा।इस मौके पर सुखविंदर, बब्बू ,कुलविंदर सिंह चावला,सोनू, विक्की सलूजा, प्रीत सिंह,गगनदीप सिंह, कालरा,सन्नी धमीजा, जलप्रीत सिंह, जॉनी, तेजिंदर सिंह टिंकू,बब्बू सिंह,मिश्री लाल आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com