Thursday, March 13

लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब में डांडिया सेलिब्रेशन का आयोजन किया

लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब में डांडिया सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।जिसमें कई क्लब मेंबर्स लहंगा-चोली पहरावे में पहुंचे।सेलिब्रेशन में कोरयोग्राफी अमन सूद ने की मेंबर्स ने विभिन्न गीतों पर डांडिया खेला। ल इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई। क्लब की चेयरपर्सन रजनी बेक्टर व अन्य एडवाइजरी सदस्यों से वर्तमान टीम ने अशीर्वाद ले कार्यक्रम की शुरूआत की।प्रेसीडेंट नीता सूद ने कहा कि इस सेलिब्रेशन के साथ फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है। त्योहारों का जोश व उत्साह बरकरार रखने के लिए डांडिया सेलिब्रेशन की गई। वैसे भी नवरात्र का आगाज होने जा रहा है, सभी जगह खुशियां बनी रहे और सब लोग खुशी के साथ त्योहारों को सेलिब्रेट कर सकें, इस दुआ के साथ कार्यक्रम में सेलिब्रेशन की गई।। सेलिब्रेशन में तंबोला भी खेला गया। कई तरह की गेम्स और सरप्राइज गिफ्टस इस दौरान रखे गए। इस मौके पर वाइस परेसीडेंट बिना बावा, गुरजोत बवेजा, उमा गुप्ता, अनुपमा गुप्ता सहित अन्य टीम मेंबर्स मौजूद हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com