- लखीमपुर खीरी घटना के आरोपियों को सख्त सजा व प्रिंयका गांधी की रिहाई की मांग
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- देश भगत यादगारी सोसइटी पंजाब के प्रधान कृष्ण कुमार बावा की अगवाई में आज देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के नाम पर लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सांैप कर मांग की गई कि लखीमपुर खीरी घटना के आरोपियों को कानून के मुताबिक सख्त सजा दीं जाए और बिना किसी ओर देरी के ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रिंयका गांधी को बिना शर्त रिहा किया जाए। महिला जाति का योगी सरकार ने अपमान किया है।
बावा ने कहा कि जो यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों पर अत्याचार हुआ,वे बेहद ही निंदनीय है। मोदी सरकार को चाहिए कि वह केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त करेऔर उसके बेटे अशीश को गिरफतार करे। इस मामले जो भी अशीश के साथी है,उनको भी गिरफतार करके जेल में बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि यूपी में इस हद तक गुंडागर्दी है,इस घटना से योगी सरकार की कार्यगुजारी बेनकाब हो गई। बावा ने कहा कि मोदी सरकार तीनो कृषि बिल वापिस लें और पट्रोलियम पदार्थो की बढ़ रही कीमतों पर रोक लगाई जाए। इसी के साथ ही ये भी मांग की गई कि अडानी की बंदरगाह से पकड़ी गई 21 हजार करोड़ की ड्रग की उच्च स्तरीय जां च हो। इस अवसर पर हरजिंदर कौर,प्रगट सिंह,रेशम सिंह सगू व मनी खीवा आदि उपस्थित थें।