लुधियाना (संजय मिंका) हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड ने पंजाब के वित्त मंत्री सःमनप्रीत सिंह बादल के साथ हल्का पूर्वी के विकास कार्य और अलग अलग संस्था को दी जाने वाली ग्रांट और बिजली के रेट कम करने और रेत माफ़िया को नकेल डाल कर जनता को सस्ती रेता पहुंचाने के लिए विचार विमर्श किया गया वित्त मंत्री ने विधायक तलवाड को विश्वास दिलाया कि विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
Previous Articleਐਸ.ਸੀ. ਕਮਿਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ. ਜਗਰਾਂਓ ਤੋਂ 16 ਨੂੰ ਰਿਪੋਰਟ ‘ਤਲਬ’