Thursday, March 13

महिला कांग्रेस ने साकेंतिक शव यात्रा निकाल व्यक्त किया लखीमपुर में किसानों की हत्या पर रोष

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना महिला कांग्रेस ने लखीमपुर में गाडिय़ों के नीचे रौंद कर हुई किसानों की हत्या के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा की साकेंतिक शव यात्रा निकाल कर रोष व्यक्त किया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया व पार्षद मनीषा टपारिया सहित अन्य कांग्रेस नेत्रियो ने साकेंतिक शव यात्रा को कंधा लगा कर क्षेत्र में घुमाया। लीना टपारिया ने लखमीरपुर में किसानों की गाडिय़ों से रौंद कर की गई हत्या को मोदी सरकार व भाजपा नेतृत्व की हताशा का कदम बताते हुए कहा कि लोकतात्रिंक प्रकिया से सतासीन हुए लोग पिछले कई महीनों से काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन को बदनाम करने के लिए साजिशें रच रहे हैं। लखीमपुर में गाडिय़ों से रौंद कर किसानों की हत्या भी इसी साजिश का हिस्सा है। पीडि़त परिवारों से संवेदना व्यक्त करने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रिंयका गांधी से धक्कामुक्की सहित अन्य विपक्षी नेताओ के साथ दुव्र्यव्वहार कर मोदी सरकार ने डिक्टेटरशिप का प्रमाण दिया है। जिसका देश की जनता समय आने पर मोदी सरकार को उचित जवाब देगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com