- भारतीय जनरल डायर मोदी के इशारे पर लखीमपुर में गाडिय़ों के नीचे कुचल कर किसान किए शहीद : बग्गा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी के कार्यकर्ताओ ने रोष प्रर्दशन कर लखीमपुर में किसानों की हत्या खिलाफ रोष जताया। विधानसभा उतरी के इंचार्ज चौधरी मदन लाल बग्गा के नेतृत्व में जालंधर बाईपास चौंक में एकित्रत कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में किसानों की हत्या को भाजपा की साजिश बताया। बग्गा ने केन्द्रीय मंत्री के बेेटे के काफिले में शामिल गाडिय़ों की तरफ से किसानों को रौंदने की घटना को स्वतंत्रता से पूर्व जलियांवाला बाग के नरसंहार से जोड़ते हुए कहा कि गुलाम भारत में जनरल डायर ने निहत्थे हिन्दुस्तानियों पर गोलियों की बौछार कर हजारों लोगो को शहीद कर दिया था। मगर स्वतंत्र भारत में प्रधानमंत्री मोदी के रुप में मौजूद भारतीय काले अंग्रेज जनरल डायर के आदेशों पर लखमीपुर में निहत्थे रोष व्यक्त कर रहे किसानों को गाडिय़ो से रौंद कर शहीद कर दिया है। आरोपी केन्द्रीय केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ मामला न दर्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को उकसा कर शांतिपूर्वक आंदोलन को हिंसक बनाने के प्रयत्न कर रही है। इस अवसर पर सुरिन्द्र शिंदा, पवन शर्मा,दशमेश सिंह,अमित लाडी शर्मा,अनुज बिरला,मु्न्ना पांडे, रीटा कटोच,दलजीत सिंह बिट्टू, विशाल अवस्थी,रवि रमिन्द्र सिंह, प्रवेश टिक्का, राजू चावला, दविन्द्र ढींगड़ा, सरिता कपूर, गुलजार सिंह, विजय कुमार, जे के डाबर,रुबी सिंह,धर्मिन्द्र खेड़ा,मलकीत सिंह मंगा,मंगा पोडवाल,गुरमीत भुल्लर,भुवनेश आन्नद,कमल गुंबर,कुलदीप मक्कड़ ,संजीव मेहमी,आशू वर्मा,सुरजीत सिंह, शाम चिटकारा,विक्रम ठाकुर,दविन्द्र कालड़ा,अनूप घई,राजीव सग्गड़,दर्शन सिंह,राजीव महेन्द्रू,अमन बग्गा,सोनू मक्कड़ ,राम चिटकारा,रमेश बठला, दिनेश शर्मा,रिंकू भल्ला,राजू कपूर, एडवोकेट गौरव बग्गा,महिन्द्रपाल वधावन, बलविन्द्र खालसा,जसजोत सिंह सन्नी,गौतम बंगा,विशाल वड़ैच,विशाल मान,सावन ढींगड़ा व विशाल चोपड़ा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।