- मंदिर की तरफ से 15 मरीजों का मुफ्त आपरेशन करवाया जाएगा
लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मंदिर में मंगलवार को आंखों का फ्री चेकउप कैम्प का आयोजन किया गया।यह कैम्प लुधियाना के प्रसिद्ध डॉक्टर रमेश के सहयोग के साथ प. राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में लगाया गया। प. राज कुमार शर्मा जी ने बताया कि इस कैम्प में डॉक्टर रमेश सूपर स्पसलिस्ट एंड लैंज़ सेंटर के आंखों के माहिर डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। जिसमे उनका चेकअप करके जिन मरीजों का ऑपरेशन होगा उनका सिद्ध पीठ मन्दिर की तरफ से फ्री ऑपरेशन और ईलाज करवाया जाएगा।इस कैम्प में 100 से ज्यादा मरीजों ने चेकउप करवाया।जिसमें से 15 लोगों को आपरेशन के लिए तारीक दी गई।जिसमें डॉ जस्विंदर,डॉ एस के गुप्ता,डॉ दर्शन,काले खान, बलविंदर गुप्ता, दिनेश जिंदल, जीत कपूर,प्रवीण गुप्ता, राजेश गाबा,रजिंदर नागपल,केवल कुमार,महिंदर आनंद,ब्रजमोहन डिंगरा,मोहित कुमार, मुनीश वशिष्ट, सी ल गांधी , आशु शर्मा आदि मौजूद रहे।