Friday, May 9

लुधियाना में नौलखा सिनेमा-घण्टाघर चौक सड़क की दयनीय हालत से परेशान दुकानदारों द्वारा प्रदर्शन

  • तबाही की कगार पर पहुंचे दुकानदार: बिट्टू गुम्बर
  • मेयर की अनुपस्थिति में जोनल कमिश्नर जगदेव सिंह सेखों को ज्ञापन सौंपा गया

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना में नौलखा सिनेमा से लेकर घण्टाघर चौक तक सड़क की दयनीय हालत से परेशान दुकानदारों द्वारा क्लॉक टावर शॉपकीपर्स एसोसिएशन के प्रधान बिट्टू गुम्बर के नेतृत्व में दुकानदारों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया, जिन्होंने मेयर की अनुपस्थिति में जोनल कमिश्नर जगदेव सिंह सेखों को ज्ञापन सौंपा गया।बिट्टू गुम्बर ने आरोप लगाया कि लुधियाना के घण्टाघर कस पास स्थित दुकानदारों द्वारा हर साल करोड़ों रुपयों का बिजनेस किया जाता है। लेकिन अफसोस की बात है कि इलाका  पार्षद राकेश प्रेशर को कई बार अपील करने के बावजूद सड़क को न तो नया बनाया गया और न ही रिपेयर किया गया, जो हर बार उन्हें भरोसा देकर वापिस भेज देते हैं। इससे दुकानदार तबाही की कगार पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया।वहीं पर, जोनल कमिश्नर सेखों ने व्यापारियों को भरोसा दिया कि उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं पेश आने दी जाएगी, जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।प्रदर्शनकारियों में भूपेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार, साहिल बेदी, रणजीत सिंह,वरुण गुम्बर प्रिंस गुम्बर राज कुमार  अजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, गौरव कुमार, जीवन चन्द्र भी शामिल रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com