Friday, March 14

लुधियाना में ध्रुव प्रोडक्शन की ओर से फैशन फैस्टीवल शो का आयोजन किया

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना में ध्रुव प्रोडक्शन की ओर से फैशन फैस्टीवल शो का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने रैम्प पर फैशन के जलवे बिखेरे।20 के करीब महिलाओं ने एथिनिक ओर वेस्टर्न ड्रेसेस पहन कर रैंप वॉक की।शो ओपनर अनीशा मोदी और शो स्टॉपर पारुल सिंह रही।इस शो में गेस्ट के रूप में सिम्मी चोपड़ा पशान,राशि अग्रवाल,सुखविंदर कौर,कुकू ग्रेवाल और रितु कपूर ने खासतौर पर शिरकत की।आयोजक अनु कालिया ने बताया कि प्रोडक्शन की ओर से महिलाओं की प्रतिभा को पेश कर उनके टैलेंट को सबके सामने लाने का प्रयास किया जाता है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com