Thursday, March 13

मिस एंड मिसेज फ्रेश फेस 2021 में प्रतिभागियों ने दिखाए जलवे

  • गुरलीन कौर मिस व रमनदीप कौर मिसेज फ्रेश फेस बनीं

लुधियाना (विशाल, राजीव)- मिस एंड मिसेज फ्रेश फेस 2021 का फिनाले होटल के-जी में करवाया गया। इसमें प्रतियोगियों ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे।शो की डायरेक्टर रजनी सैनी ने बताया कि इस ब्यूटी कान्टेस्ट को दो भागों में बांटा गया है। पहले राउंड में प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया,जबकि दूसरे भाग में प्रतिभागियों ने सेल्फ इंट्रोडक्शन और निर्णायकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इस शो में मिस जूनियर फ्रेश फेस का एक खास राउंड भी करवाया गया। इसमें बच्चों ने खूब एन्जॉय किया। शो में निर्णायकों की भूमिका मिसेज पंजाबन व‌र्ल्ड वाइड 2021 संदीप कौर, प्रियंका शर्मा, कमलदीप कौर,डॉ परमिदर कौर बठिडा व राखी शर्मा ने निभाई।इस प्रतियोगिता में गुरलीन कौर मिस फ्रेश फेस की विजेता बनी, जबकि सहजप्रीत कौर पहली रनरअप व अनुरीत कौर दूसरी रनरअप रही। वहीं रमनदीप कौर मिसेज फ्रेश फेस बनी। गुरप्रीत कौर पहली रनरअप व नलिनी दूसरी रनरअप रही।बतौर मुख्यातिथि सोनिया विरदी, मिसेज कुक्कू ग्रेवाल, सिम्मी पाशान शामिल हुई। इस दौरान सेलिब्रिटी सिगर की भूमिका मदन मद्दी , अहिमान खान ने अपने सुरों के जादू ने दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com