लुधियाना (रिशव ) प्रेस से बात करते हुए मनोज चौहान मेम्बर प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि जो भारत सरकार की स्कीमे आदर्श ग्राम गाँवों समाज के लोगों की भलाई के लिए चल रही हैं ।जिसको वह बहुत जल्द चैकिंग करेंगे ।ताकि जो फंड समाज कि भलाई के लिए आया है वह सही ढंग से आदर्श ग्राम योजना के तहत समाज कि भलाई के लिए लग रहा है कि नही ।लग भग पंजाब के हर जिले में काफी तादात में आदर्श ग्राम गाँवों कि गिनती है ।ईस पर चौहान ने यह भी कहा कि जो फंड समाज कि भलाई के लिए आया है गांवो के लिये आया है उसे गांवो में समाजिक तोर पर सभी तरह कि सहूलतो के लिये लगाया जायेगा ।ताकि भारत सरकार के प्रधान मंत्री जी का सपना गाँवों प्रति सेवा के अभाव से समाज का उथान हो सके ।ओर हर गाँव को आदर्श ग्राम योजना के तहत गाँव को सुन्दर व हर तरह कि सुविधा मिल सके।
Previous Articleनगर निगम लुधियाना की कार्यशैली पर उठे सवाल