- वार्ड नंबर 55 से सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है तस्वीरें, दो महीनो से लोग हो रहे थे परेशान
लुधियाना (संजय मिका )- वार्ड नंबर 55 के इलाके न्यू शिवाजी नगर की गली नंबर 9 में रोड जाली की समस्या से सम्बंधि तस्वीरें सोशल मीडिया (फेसबुक अकाउंट) पर एक समाज सेवी संस्था के नाम से पोस्ट की गए है, कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ फोटो डालते हुए लिखा गया की “वार्ड नंबर 55 के न्यू शिवाजी नगर की गली नः 9 में रोड जाली की समस्या का हल करवाया, साथ ही उन्होंने लिखा की पिछले 2 महीने से लोग दुखी थे और शिवाजी क्लब के सदस्यों ने अपने खर्चे पर इसका हल करवाया। देखा जाए तो उपरोक्त विषय अनुसार इलाके से सम्बंधित नगर निगम अधिकारी, विधायक व् पार्षद जिन पर लोगो को आ रहे समस्याओं का हल करवाने की जिम्मेदारी है उनके कार्यों पर अनेकों सवाल उठ रहे है कि दो महीनों से लगातार गली निवासियों को आ रही समस्या का हल करवाना किसी भी अधिकारी या नेता ने जरुरी नहीं समझा और आज एक समाज सेवी संस्था सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी पोस्ट डाल कर उपरोक्त सम्बंधित नगर निगम अधिकारी, पार्षद बेइज्जत करने में लगे हुए है अब देखना यह है कि अभी भी कोई अधिकारी या नेता इलाका निवासियों के पास पहुँचता है या नहीं। फेसबुक अकाउंट पर उपरोक्त पोस्ट करने वाले क्लब प्रमुख से जब पत्रकारों द्वारा वार्तालाप की तो उन्होंने बताया कि इलाका निवासी इलाका पार्षद व् नगर निगम अधिकारों को इस सम्बन्ध में अनेकों बार कह चुके थे परन्तु किसी द्वारा भी इस समस्या का हल नहीं करवाया गया। – सुमित बेदी