Saturday, May 10

पंडित श्रद्वा राम फिलौरी का 184वां जन्म दिवस श्रद्वा व सम्मान से मनाया गया

  • पंडित श्रद्वा राम फिलौरी के नाम पर किसी यूनिवर्सिटी में चेयर स्थापित की जाए- बावापंजाब की प्रमुख शख्स्यितों को किया सम्मानित

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- पंडित श्रद्वा राम फिलौरी मैमोरियल वैल्फेयर सोसइटी के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा व प्रधान अश्वनी गर्ग की अगवाई में आज लुधियाना के सराभा नगर के मन्दिर में पंडित श्रद्वा राम फिलौरी का 184वां जन्म दिवस श्रद्वा व सम्मान से मनाया गया। सोसइटी के समूह पदाधिकारियों ने पंडित जी के साथ मिलकर आरती की। पंजाब की प्रमुख शख्सियतों कमल सहगल,चंद्र शेखर प्रभाकर,प्रवीण जिंदल,प्रिंस सहोता,रिंपी जौहर,पार्षद सतनाम सिंह शीरा,पुरीश सिंगला,गुलजिंदर सिंह लोहारा,बादल सिंह सिदू,प्रिंस गुप्ता,मनजीत सिंह ठेकेदार व अजीत कुमार बावा को सोसइटी की तरफ से बावा,गर्ग व महिला विंग की प्रधान बरजिंदर कौर ने विशेष तौर पर सम्मान देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन बावा व प्रधान गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित श्रद्वा राम फिलौरी ओम जय जगदीश हरे आरती के रचेता है। पंडित जी की तरफ से लिखी आरती का गायन आज दुनियां भर के मन्दिरों में पूरी श्रद्वा व सम्मान से किया जाता है। पंडित जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी भी थें। उन्होंने पुरजोर मांग की पंडित श्रद्वा राम फिलौरी जी के नाम पर सरकार किसी यूनिवर्सिटी मेंं उनके नाम पर चेयर स्थापित करे। इस अवसर पर सतनाम सिंह शीरा,गुरमीत सिंह सरपंच,रेशम सगू,सुखविंदर बावा,गुरमीत सिंह,सिमरनजीत कौर,हरमिंदर सरपंच,सुखविंदर सिंह,कुलविंदर सिंह सरपंच,गुरकीरत सिदू व लव मनजोत आदि उपस्थित थें। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com