- प्रमिन्द्र बजाज बने वार्ड-92 के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- यूथ कांग्रेस विधानसभा उतरी की बैठक वार्ड-92 में कमल सिक्का की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान निष्ठावान कार्यकर्ता प्रमिन्द्र सिंह बजाज (सन्नी) को वार्ड-92 का सर्वसम्मति से यूथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया। विधायक राकेश पांडे व जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा, पार्षद रौकी भाटिया व साबी तूर ने सन्नी बजाज को नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई दी। योगेश हांडा, ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरफ से राज्य में आप सरकार बनने पर हर नागरिक को मुफ्त इलाज देने की गांरटी देने की घोषणा को चुनावी स्टंट व झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि केजरीवाल सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए एक के बाद एक झूठी घोषणाएं करके वर्ष-2022 में जनता के वोट बटोरने के प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होने पुरानी कहावत न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी का वर्णन करते हुए कहा कि केजरीवाल जानते है कि पंजाब में न तो उनकी सरकार बनेगी और न ही उनकी तरफ से दी जा रही गारंटियों का महत्व होगा। इसलिए एक के बाद एक झूठी गारंटियों की बहार की जा रही है। कोरोना काल में देश की जनता केजरीवाल की स्वास्थय सेवाओं के निकले जनाजे को देश चुकी है। केजरीवाल सरकार की स्वास्थय सेवाओं में सुधार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद दिल्ली में आक्सीजन न मिलने के चलते सबसे मौते हुई। दिल्ली के लोग पंजाब में आकर इलाज करवाने को प्राथमिकता देते रहे। दूसरे दलों से उधारी के नेताओ के बलबूते पंजाब में वर्ष-2022 में सतासीन होने के स्वपन देख रहे केजरीवाल के सपने 2017 के चुनाव में भी अधूरे रहे हैं। और 2022 में भी यह स्वपन अधूरे ही रहेंगे। इस अवसर पर दीपक हंस,सोनी बख्शी,इमरान खान,जतिन चुघ,जगदीश सिंह,राकेश भल्ला,संदीप वर्मा,लवी भाटीया,कृष्ण लाल शर्मा,भूषण भल्ला,रजिन्द्र कुमार व अन्य भी उपस्थित थे ।