Wednesday, March 12

नगर निगम व पार्षद की नालायकी के चलते गंदा पानी पीने के मजबूर हैं वार्ड-11 गोपाल नगर निवासी

गंदे पानी की सप्लाई दुरुस्त न हुई तो करेंगे नगर निगम का घेराव : नवल जैन

लुधियाना (विशाल, रिशव )- नगर निगम अधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षद की नालायकी के चलते वार्ड-11 स्थित गोपाल नगर की गली न. 3-4-5 में रहने वाले लोग नगर निगम की तरफ से सप्लाई किए जा रहा गंदा पानी पीने के मजबूर हैं। इलाका निवासियो ने कई बार वार्ड-11 के पार्षद व निगम अधिकारियो से शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। उक्त आरोप जिला भाजपा सचिव नवल जैन ने स्थानीय लोगो की तरफ से टूटी से गंदे पानी की भरी बोतल दिखाते हुए लगाए। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले चार वर्ष से वार्ड-11 की महिला पार्षद के पति क्षेत्र के लोगो की सम्सयाओ से किनारा कर विधानसभा पूर्वी के विधायक के साथ वर्चस्व की लड़ाई लड़ते रहे। अब वह आप की टिकट पर विधानसभा की दहलीज पार कर सता सुख हासिल करने के स्वपन देख रहें है। विधायक व पार्षद पति की निजि रंजिश का खामियाजा वार्ड के लोग गंदा पानी पीकर भुगत रहें हैं। गंदे पानी की सप्लाई से घातक बीमारियां फैलने की आंशका जताते हुए ओर कुछ लोग हस्पिताल में भर्ती है उन्होने कहा कि अगर नगर निगम अधिकारियो ने गोपाल नगर में गंदे पानी की सप्लाई को दुरुस्त न किया तो वह इलाका निवासियों को साथ लेकर नगर निगम का घेराव करेंगे। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष मनवर सिंह रावत मण्डल महामन्त्री सुरेश मिगलानी अमित राय नरेन्द्र कौर डॉक्टर पी डी भारद्वाज मीना रानी रेणु ढींगरा जयदा सेफ़्फ़ी मोहमद इलयास सेफ़्फ़ी लखविर कौर वीना देवी आशा देवी भोली मनीषा शर्मा सहनवाज मनोज कुमार विक्रम सिंह विनोद कुमार दिनेश शर्मा सोनू सागर हारदीप कौर इलाक़ा निवासी मोजूद थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com