- विरासत में मिला शहीदों का कुर्बानियों से भरपूर इतिहास युवा वर्ग के लिए मार्गदर्शक : हांडा /चौधरी
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- विधानसभा पूर्वी यूथ कांग्रेस की तरफ से शहीदे आजम भगत सिंह जी के जन्म दिवस को सर्मपित मोटरसाइकिल रैली का आयोजन अध्यक्ष लखविन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में किया गया । कैलाश नगर से आरम्भ होकर मोटर साइकिल रैली विभिन्न भागों की परिक्रमा करते हुए स्थानीय बहादुरके रोड स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को नमन कर संपन हुई। बीच रास्ते शहीद भगत सिंह की जीवनी पर लिटरैचर भी वितरित किया गया। विधायक संजय तलवाड़, मुजिमल अली खान व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा विशेष तौर पर मोटरसाइकिल रैली में शामिल होकर युवा वर्ग को शहीद भगत सिंह जी की तरफ से स्वतंत्रता संग्राम में दिए योगदान की जानकारी दी। योगेश हांडा व लखविन्द्र चौधरी ने शहीद भगत सिंह को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की जीत के रुप में विरासत में मिला शहीदों का कुर्बानियों से भरपूर इतिहास युवा वर्ग के लिए मार्गदर्शक है। शहीद भगत सिंह सहित अन्य शहीदों के इतिहास की जानकारी हर नौजवान तक पंहुचाने का आहवान करते हुए हांडा ने कहा कि वार्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन कर शहीदों का इतिहास घर-घर तक पंहुचाया जाएगा। इससे पूर्व युवा कार्यकर्ताओ ने दूध के साथ शहीद की प्रतिमा को स्नान करवा कर पूजन किया। इस अवसर पर तजिन्द्र चहल, कमल सिक्का, गुरप्रीत बैंस, चैरी आहलूवालिया, अवी मल्हौत्रा, मनराज ठुकराल, आकाश तिवारी, दीपांशु शर्मा, आदित्यपाल सिंह,गगनदीप मेहता, युवराज राणा, अतुल वैद्य,नरिन्द्र ग्रेवाल, मनी वर्मा, सतपाल सिंह खालसा, मनी हांडा, सन्नी, लवी संगर, कमल ठाकुर, अवी चौधरी, बंटी, बौनी, हनी, साहिल, नीरु सहित अन्य भी उपस्थित रहे।