Wednesday, March 12

लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी पंजाब सरकार: पवन दीवान

  • डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और खेतीबाड़ी मंत्री काका रणदीप सिंह नाभा को दी बधाई

लुधियाना, (संजय मिका )- पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने कहा है कि राज्य के लोगों को नई बनी सरकार से बहुत सारी उम्मीदें हैं और यह सरकार उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। यह शब्द पवन दीवान ने अपने साथियों के साथ डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और कृषि मंत्री काका रणदीप सिंह नाभा को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए कहे। पवन दीवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से लोगों के हितों के साथ खड़ी है व मौजूदा सरकार से लोगों की उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। दीवान ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों से किए गए वादों में से 90% पहले ही पूरे कर चुकी है, जबकि बाकी भी जल्द ही पूरे कर दिए जाएंगे।  इस अवसर पर उनके साथ हरिंदर सिंह भांबरी चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड फतेहगढ़ साहिब, सीनियर कांग्रेसी नेता गुरमेल सिंह पहलवान, जोगिंदर सिंह मैनी सीनियर कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com