Wednesday, March 12

आयकर विभाग ने लुधियाना में शुरू की पौधारोपण मुहिम

 लुधियाना (विशाल, राजीव)- बिना पर्यावरण सरंक्षण के हमने आने वाले कल की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए अगर हमें स्वस्थ रहना है और अच्छी आबोहवा चाहिए, तो इसके लिए अधिक से अधिक प्लांटेशन ड्राइव करनी होगी। इसी कड़ी के तहत आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मद्देनजर देश भर में इंकम टेक्स विभाग की ओर से प्लांटेशन ड्राइव आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी के तहत औद्योगिक नगरी लुधियाना में भी प्लांटेशन ड्राइव के लिए अधिक से अधिक हाथ बढ़ाए जाएंगे। विभाग की ओर से जागरूकता के लिए पांच सौ पौधे लगाए गए हैं। यह कहना है लुधियाना चीफ कमिश्नर पूनम खैहरा का।उन्होंने बताया कि ऋषि नगर स्थित आयकर भवन व आयकर कालोनी के अलावा मेन रोड, जीएसटी भवन के बाहर सहित कई स्थानों पर प्लांटेशन की गई है। इस के साथ ही विभागीय स्टाफ को स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रेरित किया गया है। पूनम सिद्धू ने बताया कि आयकर भवन में कंटीन के पास बगीचा भी लगाया जा रहा है। इसके साथ ही आयकर भवन, कालोनी और इसके आसपास के इलाके के लिए हार्टिकल्चर कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी में इंकम टैक्स कमिश्नर आभा रानी, विमला रानी व विकास सूद कामकाज देखेंगे। इस दौरान इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन बाला सुब्रहमनियम, एडवोकेट जतिदर खुराना, एनके चांद, एलके दहिया, आभा रानी, दविदर सिंह ने भी पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला जारी रहेगा और प्लांट लगाने के साथ साथ इनकी संभाल को भी यकीनी बनाया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com