लुधियाना (संजय मिंका) वार्ड नं55 गणेश नगर में साई लाडी शाह जी का जन्मदिवस पर प्रिंस कपूर और मोहल्ला निवासियों की तरफ से एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यअतिथि श्री शाम सुन्दर मल्होत्रा सीनियर डिप्टी मेयर और रिंकू मल्होत्रा सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी शामिल हुए मुख्य मेहमानों ने केक काट कर सभी को साई लाडी शाह जी के जन्मदिन की बधाई दी और अरदास की जहां सारा देश इस भयंकर महामारी के दोर से गुजर रहा है उससे जल्दी निजात मिले प्रिंस कपूर और कुलविंदर हैप्पी और मोहल्ला निवासियों की तरफ से शाम सुन्दर मल्होत्रा, पार्षद पति गुरुमुख सिंह मिट्ठू,, रिंकू मल्होत्रा को सम्मानित किया गया और साई जी के नाम का भजन कीर्तन किया गया और सभी भक्तों को केक और प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर विजय कुमार, सुभाष मल्होत्रा ,बिट्टू गुप्ता, अशोक कुमार, दविंदर कुमार बबी कुमार बिल्लू, राघव कुमार, रमेश मल्होत्रा, नमन कुमार, देवो रानी, सोनू मेहरा आदि उपस्थित थे
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन