- महिला कांग्रेस ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर किया नमन
लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना महिला कांग्रेस ने शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर फूल मालाएं अर्पित कर नमन किया। स्थानीय गुरु अर्जुन देव नगर स्थित संगठन मुख्यलय में महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने पार्षद मनीषा टपारिया की मौजूदगी में उपस्थित जनसमूह को भगत सिंह के देश भक्ति से भरपूर जीवन से अवगत करवाया। टपारिया ने शहीद भगत सिंह की तरफ से स्वंतत्रता संग्राम में दिए योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानयों की बदौलत प्राप्त हुए आजादी की संभाल करना हम सब का दायित्व है। उन्होने युवा वर्ग से आहवान किया कि वह शहीदों की तरफ से विरासत में मिली आजादी संभालने की जिम्मेंदारी को निभाते हुए भारत भूमि की एकता व अंखडता के लिए हर कुर्बानी करने के लिए तैयार रहें। इस दौरान महिला कांग्रेस नेत्रियो ने मेरा रंग दे बंसती चोला…, शहीद देश की आम-बान व शान…प्रस्तुत कर देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों की याद को ताजा किया। इस अवसर पर पार्षद मनीषा टपारिया,ज्योति मेहता, सुनीता वर्मा,वंृदना सूद,ईशविन्द्र सूद, सिमरत कौर, सुदेश रानी, गुलशन कुमारी, पवन कुमारी, कमलेश शर्मा, रणजीत कौर,नीलम तलवाड़ व अन्य भी उपस्थित रहे।