- मोदी सरकार तालिबानी रवैया छोड़ किसानों से बातचीत कर रद्द करे कृषि विरोधी काले कानून : बग्गा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- आम आदमी पार्टी के विधानसभा उतरी के इंचार्ज चौधरी लाल बग्गा ने काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों से बातचीत न करने की मोदी सरकार की हठधर्मी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रकिया से सतासीन हुए लोग तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। उपरोक्त बयान बग्गा ने जिला भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व सचिव अमन सग्गू को आप में शामिल करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए लगाए। उन्होने कहा कि पिछले 10 महीनो से देश का किसान केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए कृषि विरोधी काले कानूनो को रद्द करवाने के लिए दिल्ली की सीमाओ पर आंदोलन करके कुंभकर्णी नींद में सोई केंद्र सरकार को जगाने के प्रयत्न कर रहा है। दूसरी तरफ दुनिया के सबसे मजबूत लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके वजीर किसान विरोधी कानूनों पर तालिबानी रवैया अपना कर मैं न मानूं की जिद्द करके किसानों से बातचीत तक करने को तैयार नहीं है। उन्होने भाजपा नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की जनता इसका मुंह तोड़ जवाब आगामी चुनाव में वोट की ताकत से भाजपा नेतृत्व को मुंह तोड़ जवाब देगी। भाजपा छोड़ कर आप में शामिल हुए युवा नेता अमन सग्गू ने कहा कि भाजपा अब सिद्धांत विहिन पार्टी बन चुकी है। जिससे दुखी होकर उन्होने भाजपा को अलविदा कह कर भविष्य में आप की विचारधारा अपनाने का निर्णय किया है। इस अवसर पर गुलशन कुमार बूटी,दर्शन सिंह सग्गू ,पिंदर शर्मा, रोहित चहल, पवन मेहता, शुभम कुमार, सरबजीत सिंह सग्गू ,मनदीप सिंह, साहिल शर्मा, सौरव, दीपक, गिरधर, मोहित सेमवाल, विक्रमजीत सिंह सग्गू, अमित कौड़ा, मोहनजीत सिंह,कुलदीप सिंह सैनी, शैलेन्द्र मेहरा, हर्षमिन्द्र सिंह, हैरी सग्गू, कुक्कू, विक्की, जोवन, ध्रुव मेहरा, सीटी,कुलवंत सिंह सग्गू ,अमरीक सिंह सग्गू, काका सग्गू, अवतार सिंह सग्गू सहित अन्य भी उपस्थित रहे।