Wednesday, March 12

आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी का किसानों के समर्थन में प्रदर्शन; केंद्र की गूंगी-बहरी सरकार को चलता करना चाहते हैं लोग : राजीव कुमार लवली

लुधियाना (विशाल, रिशव )- काले खेती कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद के समर्थन में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लुधियाना के भारत नगर चौक में रोष प्रदर्शन किया।इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए राजीव कुमार लवली ने केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये की निंदा की। उन्होंने कहा कि सच को सच बोलना चाहिए, नहीं तो आपके इस दुनिया में आने का कोई फायदा नहीं है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को देश के उन किसानों की आवाज सुननी चाहिए, जो पिछले 10 महीनों से सड़कों पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज भगवान की आवाज है और लोग अब इस गूंगी व बहरी सरकार को चलता करना चाहते हैं।इस दौरान संयुक्त अकाली दल के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा ने केंद्र सरकार से इन काले कानूनों को वापिस लेने की अपील की, जो अब तक कई मासूम जिंदगियां निगल चुके हैं।प्रदर्शन में अन्य के अलावा,आजाद समाज पार्टी पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट इंद्रजीत सिंह,रवि राव अध्यक्ष भीम आर्मी जिला लुधियाना, इंद्रजीत कमालके अध्यक्ष एएसपी जिला लुधियाना,जसवीर सिंह,रमेश मल काराबारा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com