Sunday, May 11

फिक्की एफएलओ लुधियाना दुबई एक्सपो में भारतीय विरासत को प्रमोट करके खादी कलेक्शन शोकेस करेगा

लुधियाना (विशाल,राजीव)-फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन लुधियाना फिरोजपुर रोड स्तिथ होटल हयात में किया गया।मीडिया से बात करते हुए फिक्की की चेयरपर्सन राधिका गुप्ता एवं पूर्व चेयरपर्सन मोनिका चौधरी ने बताया कि हर साल ही दुबई में एक्सपो का आयोजन किया जाता है।186 देशों के लोग इसमें हिस्सा लेते हैं। पिछले साल कोविड-19 के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार भारतीय विरासत से जुड़ी चीजों जैसे खादी, सिल्क, ब्रोकेट, काटन की ड्रेस को मार्डन टच देकर तैयार किया गया है। सभी ड्रेस डिजाइनर निधि सिरदाना ने तैयार की हैं। फिक्की एफएलओ की 15 मेंबर्स इन ड्रेस को रैंप वाक के जरिये दुबई एक्सपो में शोकेस करेंगी। दुबई एक्सपो में भारतीय विरासत को प्रमोट किया जाएगा। यह विरासत गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को परिधानों के रूप में फिक्की एफएलओ के सदस्य प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि हमे बेहद खुशी है कि हमे अपनी भारत की विरासत को दुबई में दिखाने का मौका मिल रहा है।प्रेस वार्ता में चेयरपर्सन राधिका गुप्ता,मोनिका चौधरी, नेहा गुप्ता, अनिता गुप्ता,अनामिका घई, पूजा तुली,सनम मेहरा,प्रियंका चोपडा,अक्षिता बुद्धिराजा,मेघा मलोहत्रा,चेतना गुप्ता,रितु मेहता,मनु जिंदल,हरप्रीत कौर वालिया शो का हिस्सा होगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com