Friday, May 9

विधायक डावर ने वार्ड नं 52 में सुरिन्दर बैंस की तरफ से रखी गई मीटिंग को किया संबोधित

लुधियाना (संजय मिंका ,दीपक) -वार्ड नंबर 52 में सुरिन्दर बैंस की तरफ से अमरपुरा में एक विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य मेहमान हल्का सेंट्रल से विधायक श्री सुरिन्दर डावर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए सुरिन्दर भैंस ने अपने साथियों सहित विधायक डावर का स्वागत किया सुरिन्दर भैंस ने इलाका निवासियों के साथ मिलकर पिछले दिनों विधायक डावर को इलाके में आ रही परेशानियों से अवगत कराया था जिसके मद्देनजर श्री सुरिंदर ने नई गलियों का निर्माण करवाया और वाटर सप्लाई की प्रॉब्लम को भी हल किया| इलाके में बढ़ते नशे के स्तर को देखते हुए इलाका वासियों ने एमएलए साहब को नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जो अपील की थी एमएलए साहब ने पुलिस प्रशासन के साथ मीटिंग कर के इलाके में से नशे को जड़ से खत्म करने की योजना बनाई जिसके मद्देनजर डिवीजन नंबर दो के एसएचओ सतपाल सिंह सिद्धू ने नशे के सौदागरों को पकड़ कर उन पर सख्त कार्रवाई किं अब इलाका निवासियों ने वार्ड नंबर 52 से नशे को खत्म करने के लिए ईलाका निवासियो ने विधायक डाबर और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया सुंदर भैंस ने अपने वाल्मीकि भाईचारे की तरफ से भी कांग्रेस को पूरा समर्थन देने का प्रण किया इस अवसर पर जनकराज, शिवा भैंस ,जतिन भैंस ,जितेंद्र भैंस, विनोद भगत नन्ना आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com