Monday, December 8

मोहल्ला कश्मीर नगर में हो रहे चुनावों में पुरुषोतम कुमार (जॉनी )को मिल रहा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद

  • 26-09-21 दिन रविवार को प्रधानगी
  • पद के लिए हो रहे हैं चुनाव
  • 10 बजे से 3 बजे तक होगी वोटिंग और 5 बजे आएगा परिणाम

लुधियाना (संजय मिंका )वार्ड नं 57 के अंतर्गत आते मोहल्ला कश्मीर नगर मे प्रधानगी पद को लेकर चुनाव होने जा रहे हैं ये चुनाव 26-09-21 दिन रविबार को विष्णु धर्मशाला कश्मीर नगर सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक वोटिंग होगी और 5 बजे वोटों की गिनती करके जितने वाले उम्मीदवार का नाम धोषित कर दिया जाएगा चुनाव में 3 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं जिनमे प्रमुख दावेदारी जिताने वाले पुरुषोतम कुमार जॉनी है जिनका मानना है कि मुझे मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों का समर्थन प्राप्त है क्योंकि में हर किसी के सुख दुख में साथ खडता हू और आगे भी मोहल्ले की सेवा करना रहूँगा और में बाला जी का भक्त होने के कारण मुझे चुनाव चिन्ह भी गद्दा (गुरज)मिला है सो आप सभी से बेनती है कि आप अपना आशीर्वाद मुझे दीजिएगा

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com