Wednesday, March 12

यूएंडआइ इंटरनेशनल फैशन वीक सीजन-3 का आयोजन लुधियाना में 24-25 सितंबर को होटल रैडिसन ब्लू में

लुधियाना (विशाल, राजीव)- यूएंडआइ इंटरनेशनल फैशन वीक सीजन-3 लुधियाना में शुक्रवार और शनिवार 24-25 सितंबर को होटल रैडिसन ब्लू में होने जा रहा है।जिसको लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।बता दे इस फैशन वीक में फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर और इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी(आइआइएफटी) इस फैशन वीक के साथ एसोसिएटेड है।प्रेस वार्ता में  यूएंडआइ फैशन वीक डायरेक्टर राहुल पस्सी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस में लुधियाना के साथ दिल्ली,मुंबई, यूपी के फेमस डिज़ाइनर्स अपनी कलेक्शन पेश करेंगे।सभी डिज़ाइनर्स कलेक्शन पर फेमस मॉडल्स रैंप वॉक करेगी।डिज़ाइनर्स के साथ जेवेलर्स और मेकअप आर्टिस्ट हिस्सा ले रहे है।उनके साथ बहुत सारे सेलिब्रिटी डिजाइनर,जिनमें मुंबई से अर्चना कोचर,दिल्ली से सुलक्षणा मोंगा, दिल्ली से चारु पाराशर, लखनऊ से अब्दुर रहमान,रचित खन्ना,मीनाक्षी और गौरी,हरप्रीत वालिया, लुधियाना से दीपप्रीत ब्रांड, इलाहाबाद से ड्रीम जोन,ब्लॉगर डिज़ाइनर भवदीप कौर, मुकेश दुबे और नाजिम अली द्वारा मंच पर अपने जीवंत,शानदार और सुंदर कलेक्शन पेश की जाएगी।इस फैशन वीक में कृष्णा ऑटोमोबाइल्स,बीएमडब्ल्यू,ब्लेंडर्स प्राइड , लुधियाना के आईआईएफटी,चोपड़ा संस एंड ज्वैलर्स, ग्रेस मेकअप सैलून,हेडमास्टर सैलून,वोइला कपूर आदित्य,क्रिवोया ज्वैलर, राइज टू फेम प्रोडक्शन के साथ सहयोग कर रहे है।इसी तरह  प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली इन-हाउस मैगज़ीन भी लॉन्च की गई। कनिका मान, सेलिब्रिटी और हरप्रीत वालिया, लुधियाना के डिज़ाइनर को कवर पेज में दिखी।यू एंड आई इंटरनेशनल फैशन शो में लाइव बैंड गायन की एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेश की जाएगी। गुड़गांव की एक अंतरराष्ट्रीय गायिका लेक्का, मशहूर डिजाइनर रचित खन्ना के मॉडल के साथ रैंप पर लाइव परफॉर्म करेंगी।फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की चैयरपर्सन राधिका गुप्ता ने बताया कि लुधियानवी के लिए उपहार के रूप में उनके लिए यह फैशन वीक रहा है।जिसमें उन्हें फेमस डिज़ाइनर्स की कलेक्शन एक ही जगह देखने को मिलेगी।वो इस फैशन वीक का खूब आनंद उठा सकते है।इसी तरह आइआइअफटी की डायरेक्टर गीता नागरथ ने बताया कि उनके इंस्टिट्यूट के 20 विद्यार्थीयों द्वारा कलेक्शन तैयार की गई है।जिसमे गाउन,ट्राउजर्स, लहंगे आदि शामिल हैं।शो में पंचकूला की 5 साल की कायरा द्वारा यू एंड आई इंटरनेशनल के ब्रांड फेसड के तौर पर रैंप वॉक की जायगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com