Wednesday, March 12

एनएसयूआई ने शाही इमाम पंजाब बनने पर मौलाना मो. उसमान रहमानी को किया सम्मानित

  • शाही इमाम परिवार की ओर से देश की आजादी के लिए निभाई गई भूमिका और योगदान प्रंशसनीय : अवतीश वर्मा

लुधियाना (रिशव ) एनएसयूआई लुधियाना ईकाई की ओर से अध्यक्ष अवतीश वर्मा की अध्यक्षता में मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी को शाही इमाम पंजाब बनने पर सम्मानित किया । एनएसयूआई पंजाब के महासचिव सन्नी चौधरी व सचिव हैप्पी लाली प्रर्दशन में विशेषतौर पर उपस्थित हुए । एनएसयूआई लुधियाना ईकाई की ओर से अध्यक्ष अवतीश वर्मा ने शाही इमाम परिवार की ओर से देश की आजादी के लिए निभाई गई भूमिका और योगदान की प्रंशसा करते हुए मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी को दी गई जिम्मेदारी की प्रंशसा की वही शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं के देहांत को समाज के लिए दुखदाई बताते हुए उनके ओर से किए गए समाज सेवा व देश के लिए की गई कुर्बानियों को याद किया । शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी ने अवतीश वर्मा व एनएसयूआई लुधियाना ईकाई की पूरी टीम को भरोसा दिलाया कि वें पिता मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी के देहात के बाद उनकी ओर से दी गई शिक्षाओं पर चलकर देश व समाज की सेवा करते रहेगें । इस अवसर पर एनएसयूआई पंजाब के प्रवक्ता रमन ओबराय,विधानसभा आत्मनगर के अध्यक्ष मिंकल बिरला,पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष आदित्यपाल सिंह,केश्व मेहता,गुरसिमरण सिंह काहलों,रितेश शर्मा व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com