- सीएम की 2 दिन की कार्यगुजारी बेमिसाल
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को उनके ऑफिस में बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन के प्रधान व पीएसआईडीसी के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने श्री हजूर साहिब नांदेड का प्रसाद व सिरोपा भेंट किया। बावा ने मुख्यमंत्री पंजाब को 16 अक्तूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के 351वें जन्म दिवस पर बाबा बंदा बहादुर भवन रकबा में आयोजित किए जाने वाले समारोह में शामिल होने का निवेदन किया। बावा ने कहा कि सरकार की 2 दिनों की कार्यगुजारी बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि चन्नी ने 2दिनों के अंदर जिस कार्यगुजारी का सबूत दिया है,वह उनकी काबलियत का सबूत है। उन्होंने कहा कि पंजाब के कांग्रेसी वर्करो में इस बात को लेकर बेहद खुशीं है कि सीएम पंजाब खुद वर्करो को मिल रहे है। इस अवसर पर फाऊडेंशन हरियाणा इकाई के प्रधान उमरांव सिंह छीना भी उपस्थित थें।