Wednesday, March 12

साइकिल रैली के माध्यम से लुधियाना पंहुचे आई.टी.बी.टी के जवानों ने शहीद सुखदेव के चरणों में नतमस्तक होकर लिया आर्शीवाद

  • 27 अगस्त को लेह-लद्दाख से आरम्भ हुई साइकिल रैली 31 अक्तूबर को गुजरात के केवडिय़ा में होगी संपन

लुधियाना (विशाल, राजीव)- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सर्मपित साइकिल रैली के माध्यम से स्थानीय नौघरा स्थित शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली पंहुचे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.टी उतर-पश्चिम फ्रंटियर ) के जवानों ने स्वंतत्रता संग्राम में फांसी का फंदा चुमने वाले शहीद सुखदेव के चरणों में नतमस्तक होकर आर्शीवाद लिया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार की तरफ से आयोजित साइकिल रैली 27 अगस्त को भारत-चीन सीमा (लेह-लद्दाख) स्थित गोगरा से आरम्भ होकर पंजाब के रास्ते देश के विभिन्न भागों की परिक्रमा करते हुए 31 अक्तूबर को गुजरात राज्य के केवडिय़ा में संपन होगी। शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व शहीद के वंशज अशोक थापर, राजा ग्रोवर, अरुण लेखी,त्रिभुवन थापर, शुभम ग्रोवर, कपिल किशोर गुप्ता ने भारत-तिब्बत सीमा पुिलस के जवानों को शहीद सुखदेव की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व रैली में शामिल आई.टी.बी.टी उतर-पश्चिम फ्रंटियर के जवानों ने अमृतसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की चरणछोह प्राप्त पावन-पवित्र भूमि जलियांवाला बाग, जगराओं स्थित स्वतंत्रता सेनानी व शहीद लाला लाजपतराय की जन्मस्थली के दर्शन कर शहीद सुखदेव के पैतृक निवास पंहुची। शहीद की सुखदेव की जन्मस्थली से शहीद के वंशज अशोक थापर ने झंडी दिखाकर साइकिल रैली को शहीद उधम सिंह की सुनाम स्थित स्माधि स्थल के लिए रवाना किया। रैली का नेतृत्व कर रहे आई.टी.बी.टी उतर-पश्चिम फ्रंटियर के जवानों ने शहीद सुखदेव की जन्मस्थली की मिट्टी हाथों पर रख कर कहा कि उनका सौभागय है कि वह देश के लिए खुद को कुर्बान करने वाले महान शहीद की गोद में बैठ कर उनका आर्शीवाद लेने का सुअवसर मिला है। अशोक थापर ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों का शहीद की जन्म स्थली पंहुचने पर स्वागत करते हुए कहा कि आजादी से पूर्व स्वतंत्रता सेनानियो ने अंग्रेजी हकूमत की जंजीरों में जकड़ी भारत माता को मुक्त करवाने के लिए प्राणों की आहुतियां देकर देश को आजाद देशों की कतार में खड़ा करने में आहम योगदान दिया। वहीं आई.टी.बी.टी के जवान मौजूदा समय में भारत भूमि पर बुरी नजर रखने वाले चीन जैसे देश के मुकाबला करके भारत की आजादी की रक्षा में जुटे हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com