- चीफ गेस्ट के रूप में मॉडल एंड एक्ट्रेस शिवानी धीमान पहुंची
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के सुंदर नगर स्तिथ आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो में आर्टिस्ट सक्षम चावला की ओर से स्टार ऑफ द मंथ अवार्ड शो का आयोजन किया गया।जिसमे डांस,मॉडलिंग,सिंगिंग व अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ रहे हैं बच्चों को ट्रॉफी देकर सन्मानित किया गया।विशेष रूप से इस अवार्ड शो में चीफ गेस्ट के रूप में मॉडल एंड एक्ट्रेस शिवानी धीमान पहुंची।सिया बांसल ने शिवानी धीमान को बुके देकर उनका वेलकम किया।उन्होंने स्टार ऑफ द मंथ रहे 30 बच्चों को ट्रॉफिज़ और गिफ्ट्स देकर उन्हें सन्मानित किया।शो में बॉबी चोपड़ा,केशव मेहता,तक्षक बग्गन विशेष रूप से गेस्ट के रूप में शामिल हुए।शिवानी धीमान ने कहा कि आर्टिस्ट मेकर्स बच्चों का टैलेंट सबके सामने लाती है।उन्होंने कहा बच्चों का टैलेंट उन में दिख रहा है कि छोटे छोटे बच्चे डांस और मॉडलिंग में कैसे अपने एक्स्प्रेशन दिखाते है।उन्होंने कहा कि बच्चे ऐसे लगन से ही आगे बढ़ेगे और अपने माता पिता और अपने गुरु का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने बच्चों को टिप्स देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया इसी तरह शिवानी ने कहा कि यहाँ हर मंथ जो बच्चों का हौंसला बढ़ने के लिए उन्हें ईनाम दिए जाते है यह प्रशंसा जोग है।उन्होंने कहा कि बच्चों पर सक्षम चावला कितने मेहनत करते है उन्हें आगे लाने के लिए।सक्षम चावला ने कहा कि उनके द्वारा यह स्टार ऑफ द मंथ इवेंट इसलिए करवाया जाता है ताकि बच्चों में इम्प्रूवमेंट हो सके और बच्चे ओर अच्छा कर सके।इस शो में दीक्षा टेक्कयार ने एंकरिंग की।