Wednesday, March 12

चन्नी सरकार द्वारा 22 घंटे में लिए फैसलो ने एतिहास सिरजा-बावा

  • सुखी रंधावा व ओपी सोनी को मिलकर दीं मुबारकबाद

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब राज्य उद्योग विकास निगम के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की अगवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा 22 घंटे में लिए फैसलो ने एतिहास सिरज दिया है।बावा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिदू की क्रांतिकारी सोच पंजाब में बड़े स्तर पर परिवर्तन का संदेश देती है.उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा व ओ पी सोनी का साथ पंजाब को नई दिशां व दशां प्रदान करेगा। बावा ने श्री रंधावा व सोनी को उनके निवास पर जा कर मुबारकबाद दीं और शुभकामनाएं भेंट की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com