- डा शिवराज सिंह प्रसिद्व एतिहासकार के नव नियुक्त स्पुत्र जुगराज सिंह खैहरा व वधू डा जसमीत कौर खैहरा फाऊडेंशन द्वारा सम्मानित
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- बबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन व बैरागी महामंडल पंजाब द्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन रकबा में राज्य स्तरीय मीटिंग फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व मंडल के प्रधान बावा रविंदर नंदी की प्रधानगी में हुई। मीटिंग में प्रसिद्व एतिहासकार डा स्वराज सिंह,उप प्रधान प्रोफैसर जीवन दास बावा,बलदेव बावा कन्वीनर,करनैल सिंह गिल,पुर्व एडीसी प्रीतम सिंह जौहल,दर्शन सिंह लोटे विशेष तौर पर शामिल हुए। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए श्री कृष्ण कुमार बावा ने बताया कि 16 अक्तूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का 351वां जन्म दिवस श्रद्वापूर्वक मनाया जा रहा है। जिमसें समूचे पंजाब व देश विदेश से संगत पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि बाबा जी ने गुरू गोबिंद ङ्क्षसह जी के छोटे साहिबजादों की शहीदी का बदला सरहंद की ईट से ईट खडक़ा कर बदला लिया। पंजाब में पहले सिख लोक राज का निर्माण करके गुरू नानक देव जी व गुरू गोबिंद सिंह जी के नाम पर सिक्का व मोहर जारी करके मुजारो को जमीनो के मालिक बनाया। आज हर किसान का फर्ज बनता है कि बाबा जी के जन्म समारोह में हिस्सा लें। डा स्वराज सिंह व बावा रविंदर नंदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब की मौजूदा स्थिति को संभालने हेतु बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जीवन फलसफे से सेध लेने की जरूरत है। कन्वीनर बलदेव बावा ने बताया कि 16 अक्तूबर को डा स्वराज सिंह व 7 किसानो का विशेष सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ ही स्वर्गीय तेजा ङ्क्षसह सतंतर व स्वर्गीय विधायक राधा कृष्ण के परिवार का भी सम्मान किया जाएगा। जिन्होंने अपनी जमीन किसानो में बांट दीं थीं। इस अवसर पर बादल सिंह सिदू,रघवीर दास तपा,चरनजीत बावा,तरलोचन दास बावा,सुरिंदर ङ्क्षस पप्पी पुर्व सरपंच पंडोरी,मेजर ङ्क्षसह पंडोरी,तरनजीत सिंह दाखा आदि उपस्थित थें। इसी मीटिंग में बादल ङ्क्षसह सिदू को संस्था का महासचिव नियुक्त करने का भी ऐलान किया गया।