Wednesday, March 12

आसरा चैरिटेबल सोसायटी के प्रधान सुनील कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हल्का सेंट्रल के विधायक सुरेंद्र डावर ने अपने हलके में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-  शिवा ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन और आसरा चैरिटेबल  सोसायटी के प्रधान सुनील कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हल्का सेंट्रल के विधायक सुरेंद्र डावर ने अपने हलके में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है ! हल्का सेंटर में पड़ते रोज गार्डन को बनाने का काम भी शुरू करवाया गया है ! इसी तरह सरकारी स्कूल को भी बनवाने का काम सुरेंद्र डावर द्वारा शुरू करवाया गया है ! फील्ड गंज में पढ़ते बुड्ढा नाला जो कि गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब से लेकर शिंगार सिनेमा तक को भी ढकने का काम शुरू करवाया गया है और आगे उन्होंने बताया कि हरगोविंद नगर से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक जाते बुड्ढा नाला को भी ढकने का काम शुरू करवाया गया है ! हल्का सेंट्रल में पढ़ते वार्ड में इलाका वासियों को बुढ़ापा पेंशन  भी लोगों को लगवा कर दी जा चुकी काम करवाया गया है ! साथ ही मंदिरों , धर्मशाला , गुरुद्वारा और भी कई समाज सेवा के कार्यक्रमों के लिए लोगों को अपने तरफ से फंड़ भी बांटा गया है ! जैसे कि अभी मुख्यमंत्री पंजाब सरदार  चरणजीत सिंह चन्नी जो अभी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे उसमें सुरेंद्र डाबर को भी किसी मंत्री का ओहदा भी दिया जाए ! मेरी हाईकमान से यही बेनती की जाती है कि हल्का सेंट्रल में विधायक सुरेंद्र डाबर को आने वाले चुनावों के लिए भी टिकट दी जाए !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com