Wednesday, March 12

एनजीओ .रे आफ पॉजीटिविटी के प्रोजेक्ट ‘मां की रसोई की टीम को किया गया सम्मानित

  • करोना काल में भी नहीं बंद होने दी लंगर सेवा… एमपी सिंह

लुधियाना (विशाल, राजीव)- एनजीओ. रे आफ पॉजीटिविटी के प्रोजेक्ट के : तहत ‘मां की रसोई के 3 साल पूरे होने पर आर एस मॉडल  स्कूल शास्त्री नगर में सम्मान समारोह के दौरान रे आफ पॉजिटिविटी के सदस्यों को किया गया सम्मानित किया इस मौके पर आर एस मॉडल स्कूल के डायरेक्टर एम. एल.  कालड़ा ने मां की रसोई के 3 साल पूरे होने पर बधाई दें टीम को बधाई देते हुए कहा कि गरीबों को खाना खिलाना बहुत ही पुण्य का काम है जो यह टीम पिछले 3 साल से आर एस मॉडल स्कूल के बच्चों की मदद से सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को खाना लेकर हॉस्पिटल के बाहर मरीजों के परिजनों को घर का बने खाने को लंगर के रूप में बांटते हैं इस मौके पर संस्था के संस्थापक एमपी सिंह  ने बताया कि हमारी टीम ने करोना काल में स्कूल बंद होने के बावजूद भी यह लंगर सेवा बंद नहीं होने दी टाइम टू टाइम हमने जहां जरूरत पड़ी वहां पर अपनी मदद पहुंचाने की कोशिश की अब हमने फिर से स्कूल खुलने पर स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ मिलकर प्रोग्राम किया । इसमें लंच बॉक्स में बच्चे अपने घर से मां के हाथ की रोटी के दो-दो परांठे ज्यादा लेकर आए और उसे स्कूल के प्रांगण में रखें बक्सों में रखा जाए। इस कार्य के लिए स्कूल के 4500 बच्चों ने अपने घर से और टीचर्स ने भी सहयोग किया। एन. जी ओ रे ऑफ पॉजीटिविटी के फाऊंडर एम. पी. सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स और टीचर्स  की और से यह खाना लाया जाएगा और एन.जी.ओ. के मैंबर इसे सिविल हॉस्पिटल, सी. एम. सी., डी. एम. सी. कृष्णा समेत शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में जाकर मरीजों के परिजनों को बांटेंगे, जिसमें उनको घर का स्वाद मिलेगा उन्होंने बताया कि हमारा यह प्रोजेक्ट और कई स्कूलों में भी चल रहा है। काउंसलर सनी भल्ला ने भी इस कार्यक्रम में आकर टीम को बधाई दी। इस मौके पर प्रधान एम. पी. सिंह रणदीप कौर तोहरा, गुरप्रीत सिंह राजा अशोक सियाल नीरज आर्य शैली कक्कड़ अभिषेक जावला जसपाल सिंह पंकज खजुरिया विकास अरोड़ा दिलीप चोपड़ा मोहित चौधरी नवीन गर्ग पंकज मल्होत्रा गुरिंदर सिंह रंगुला गुरमीत सिंह ग्रोवर जसप्रीत सिंह लवी सिंह अमृतपाल सिंह सिद्धार्थ खरबंदा संदीप सिंह सैनी पीके जैन दमन सपरा सुरेंद्र सिंह गुरप्रीत सिंह रविंदर कौर अमृतजीत कौर जसमीन कौर सिमरन कौर अमरप्रीत कौर गुरमीत सिंह ओबरॉय कपिल जोशी विनोद शर्मा को सम्मानित किया गया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com