- महासभा के संस्थापक अध्यक्ष राजा बलवंत सिह अवागढ़ की 169वीं जंयती को सर्मपित होगा समारोह : डिंपल राणा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विशेष बैठक पंजाब इकाई अध्यक्ष डिंपल राणा की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित हुई। बैठक के दौरान 26 सितंबर को लुधियाना के जांलधर बाईपास चौंक स्थित अमर पैलेस में आयोजित होने वाले महासभा के 125वें वार्षिक समारोह की प्रचार सामग्री जारी की गई। 125वां वार्षिक समारोह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बलवंत सिह अवागढ़ की 169वीं जंयती को सर्मपित होगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए महासभा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डिंपल राणा ने बताया कि पंजाब विधानसभा के स्पीकर के.पी राणा, पदमश्री महाराजा रघुबीर सिंह सरोही (राजस्थान), नोवलस यूनिवसिर्टी के वाईस चांसलर प्रदीप कुमार संगरोली, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सहित मंत्री, विधायक, मेयर, पार्षद व देश भर से गणमान्य शख्सियतें विशेष तौर पर उपस्थित होंगी। इस दौरान क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय नेता व बुद्धिजीवी क्षत्रीय समाज के योद्धा महाराणा प्रताप सिंह सहित अन्य शुरवीरों की जीवनी व कुर्बानियों की जानकारी युवा पीढ़ी को विस्तारपूर्वक देंगे। इस अवसर पर अनिल ठाकुर,राणा रणजीत सिंह, संत सिंह राणा, राकेश मिन्हास, पार्षद राजू अरोड़ा, विपन विनायक, शीला दुगरी, मीनू मल्हौत्रा, राजेश रत्न भारद्धाज,तजिन्द्र चहल, डी.एस राणा सोनी, मनीष शाह, राणा गौतम पंधेर, कुलदीप शर्मा, अब्बास राजा, युवराज राणा,नरेश ठाकुर,बिट्टू राणा,विभू ठाकुर,राजिन्द्र पठानिया, राजेश राणा, प्रिंस राणा, विश्वजीत ठाकुर, संजीव कतना, ठाकुर गौतम सिंह, राजीव कतना, तरूण कुमार, विजय शर्मा, शाम लाल डोगरा, वरूण कुमार वर्मा, हैप्पी लाली,डा.प्रदीप अग्रवाल, राजेश सोनी, योगेश जैन,पंकज चौधरी,संजीव राणा, साहिल राणा, एंथनी मसीह, समीर शर्मा, सन्नी चौधरी,राजेश राणा, स्वर्ण जस्सा, दविन्द्र किन्नू, गिन्नी वालिया, सिम्मू रैणा सहित अन्य भी उपस्थित थे ।