Sunday, May 11

19 को होगा नमस्ते मेग्नीफिका द रनवे इंडिया शो का ग्रेंड फिनाले

लुधियाना (विशाल, राजीव )-लुधियाना के स्थानिक होटल में फैशन शो  ऑर्गनाइज़र मोहक चौहान द्वारा अपने आने वाले फैशन शो की जानकारी देते प्रेस कांफ्रेंस करवाई गई उन्होंने बताया कि नमस्ते मेग्नीफिका द रनवे इंडिया के नाम से एक फैशन शो जिसका ग्रेंड फिनाले 19 सितंबर को करवाया जायेगा जिसमे मुख्य रूप से जजस की भूमिका निभाएंगे। इंटरनेशनल रीता निकोलस , आशु वर्मा, प्रीति राजपूत ,मौजूद रहेंगे।  उन्होंने कहा कि विनर को मिलेगा पॉलीवुड बॉलीवुड में काम मिलेगा। बाकी जितने वालों को दिया जयगा बड़ा आफर , प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोजूद रहे  सीमा हंस, दीक्षा, राधिका ओर साधिका रहे.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com