- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया
- कुलचे व फ्रुट बेचकर देश में बढ रही बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बताया जिम्म्मेदार
- मोदी ने नौकरियां ना देकर देश के युवाओं से किया धोखा : अवतीश वर्मा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- एनएसयूआई लुधियाना ईकाई की ओर से अध्यक्ष अवतीश वर्मा की अध्यक्षता में पंजाब ईकाई अध्यक्ष अकशै शर्मा के दिशा निदेर्शो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। घुंमार मंडी में एकत्रित हुए एनएसयूआई जिला कार्यकर्ताओ ने कुलचे व फ्रुट बेचकर देश में बढ रही बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्म्मेदार बताया । एनएसयूआई पंजाब के सचिव हैप्पी लाली प्रर्दशन में विशेषतौर पर उपस्थित हुए । वही एन.एस.यू.आई की ओर से अलग-अलग विधानसभाओं में एन.एस.यू.आई विधानसभा आत्मनगर अध्यक्ष मिंकल बिरला, विधानसभा दक्षिणी के अध्यक्ष अनमोल दत व उपाध्यक्ष गगन शर्मा व एन.एस.यू.आई के जिला सचिव अभिषेक शर्मा की ओर से कार्यकर्ताओ सहित कुलचे,फ्रुट व बूट पालिश करके देश में बढ़ रही बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला । एनएसयूआई लुधियाना ईकाई की ओर से अध्यक्ष अवतीश वर्मा ने कहा कि देश की सता में काबिज मोदी सरपकार को युवाओं व देश विरोधी बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं से धोखा किया क्योकि उन्होने कहा कि था सता में आने पर 2 करोड़ युवाओं को हर वर्ष नौकरियां दी जाएगी नौकरियां तो क्या मिलनी थी ? देश में दिन ब दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है । देश की जीडीपी सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है वही पैट्रोल डीजल के दाम देश को युवाओं को पढा लिखा होने के बावजूद फल,कूलचे की रेहडिय़ा लगाकर गुजारा करना पड रहा है । उन्होने कहा कि देश के युवाओं ने अब निर्णय कर लिया है कि मोदी सरकार को सात राज्यो में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में चलता कर सता से बाहर का रास्ता दिखा सबक सिखाया जाएगा । इस अवसर पर चिंटू शर्मा,कुनाल चंद्र,संदीप लुधियाना,युग,राहुल शर्मा,अभिषेक शर्मा व सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।