- कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार का स्टैंड हमेशा किसान पक्षीय रहा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल) : पंजाब राज्य उद्योग विकास निगम के चेयरमैन व सीनियर कांग्रेसी नेता कृष्ण कुमार बावा ने कहा कि अकाली दल की दोहरी राजनीति को पंजाब के लोग बाखूबी समझते है। उन्होंने कहा कि अकाली दल पर किसान विरोधी होने का दाग धरने,रैलीयां,मार्च किसी डिटरजेंट से धाए मिटने वाला नही। उन्होंने कहा कि अकाली दल के प्रतिनिधि बीबा हरसिमरत कौर बादल केन्द्रीय मंत्री यदि तीनों किसान विरोधी बिल पारित होने के समय कैबिनट में स्टैंड ले लेती तों शायद पंजाब व देश की किसानी को ये दिन न देखने पड़ते। उन्होंने कहा कि एक तरफ तों तीनो बिलो के पक्ष में हस्ताक्षर करके मोदी सरकार की खुशियां बटोरी व अपनी वजीरी बरकरार रखी और तीन महीने तीनों बादलों ने तीनों किसान विरोधी बिलो की जेठमलानी वकील की तरह वकालत की और अब किस मूंह से मार्च कर रहे है। ऐसे लगता है कि अकाली दल के दांत खाने को ओर व दिखाने को ओर है। बावा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार का स्टैंड हमेशा किसान पक्षीय रहा है। इस लिए ही पंजाब के लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को पानीयों का राखा व किसानो का मसीहा कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है मोदी सरकार किसानो की नब्ज पर हाथ रख कर देश के हित में फैसला लें।