Wednesday, March 12

राजनीति से कोसों दूर रहकर भी बिट्टू गुम्बर कर रहे सरकार के प्रति अपना काम: विधायक संजय तलवाड़

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- प्रसीद समाज सेवक बिट्टू गुम्बर राजनीति से कोसों दूर रहकर भी सरकार का काम कर रहे हैं। ऐसे समाज सेवकों की समाज को व सरकार को बहुत जरूरत है, जो किसी भी भेदभावों से ऊपर उठकर कर पिछले कई अरसों से समाज सेवा कर रहे हैं। जिन्होंने कोरोना माहमारी के दौरान हजारों लोगों को राशन, सब्जियां और हर प्रकार का लंगर और पिछले 35 सालों से हर हर नगर कीर्तन-हर शोभा यात्रा पर अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर लंगर लगाते आ रहे हैं। ऐसे समाज सेवक लोगो की सरकार को नही, बल्कि समाज को भी बहुत जरूरत है। जो पिछले काफी अर्से से लुधियाना के सबसे बड़ी संस्था श्री ज्ञान स्थल मंदिर में बतौर कार्यकारी प्रधान बनकर 500 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री बांटते आ रहे हैं। शहर की बड़ी-बड़ी सस्थाओ जैसे.श्री गोविंद गोधाम, इस्कॉन मंदिर, शिव वेलफेयर सोसाइटी सहित अन्य बड़ी-बड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर समाज सेवा का कर्तव्य निभा रहे हैं।ऐसे समाज सेवा करने वालों के लिए मैं सरकार से अपील करता हूँ कि आने वाली 26 जनवरी के प्रोग्राम में सरकार की ओर से अवार्ड से नवाजा जाये, ताकि समाज मे ऐसे समाज सेवकों को और बल मिले और वो ऐसे ही समाज सेवा करते रहें।मीटिंग को सम्बोधित करते हुऐ हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़, साथ में प्रसिद्ध समाज सेवक बिट्टू गुम्बर ओर राम चन्द्र बंगाली, राजू गुम्बर, विनोद बांसल, अमन चोदरी व अन्य।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com